टिहरीः बालगंगा तहसील के सौंप गांव में बिजली ने कहर बरपाया है. जहां बिजली गिरने से 3 भैंस बुरी तरह से झुलस गई. कुछ ही देर में उनकी तड़प-तड़प कर मौत भी हो गई. अब पशुपालकों ने सरकार से मुआवजा मांगा है. पशुपालकों का कहना है कि उनकी दुधारू भैंसों की मौत हो गई है. भैंसों पर उनकी आर्थिकी टिकी हुई थी, लेकिन अब उनका आय का जरिया छिन गया है. ऐसे में सरकार उनकी मदद करे.
ग्रामीण कमला देवी, सोबन सिंह और कर्ण सिंह ने बताया कि इन भैंसों का दूध बेचकर ही वो अपना परिवार चला रहे थे. बिजली गिरने से उनकी भैंसों की मौत हो गई है. जिससे उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगायी है. उनका कहना है कि सरकार उन्हें मुआवजा दे, ताकि वो नई भैंस खरीदकर ला सकें और अपनी गुजर बसर कर सकें. उन्होंने बताया कि एक भैंस की कीमत 50 हजार से एक लाख रुपए तक की है.
ये भी पढ़ेंःजानिए क्यों, कहां और कब होता है वज्रपात, कैसे बरतें सावधानी