टिहरी: कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप का मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उनकी बेटी घर से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान राजकीय चिकित्सालय बौराड़ी के पास 108 वाहन चालक तथा उसके अन्य दो साथियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया.
टिहरी में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार - टिहरी में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार
टिहरी पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार
पढ़ें: ED की जांच में खुलासा, कुंभ में टेस्टिंग लैब्स ने 5.3 की जगह 0.15% दिखाया पॉजिटिविटी रेट
एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर थाना कोतवाली ने कार्रवाई करते हुए चंबा निवासी मनीष बहुगुणा, विकास भट्ट और गौरव उनियाल को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नई टिहरी पर धारा 354क/506/509 भादवि व 11/12 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज है.