उत्तरकाशी: बीती 17 सितंबर को स्यांसू पुल के समीप टिहरी झील में समाई कार का तीसरा शव पांच दिन के रेस्क्यू के बाद मिल गया. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना में टिहरी झील में डूबे दो लोगों के शव दुर्घटना के दूसरे दिन राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और गोताखोर टीम ने बरामद कर दिए थे.
घटना के दिन टिहरी गढ़वाल निवासी यह तीनों लोग चिन्यालीसौड़ किसी काम से आए थे और देर शाम को वापस लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में स्यांसू पुल के पास उनकी तेज रफ्तार कार टिहरी झील में गिर गई. दो शवों को पुलिस ने घटना के अगले दिन निकाल लिया था, लेकिन तीसरा शव नहीं मिल पा रहा था, जिसे एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने बुधवार को निकाला.
पढ़ें- टिहरी हादसा पीड़ितों के परिजनों से मिले MLA प्रीतम पंवार, 1-1 लाख की राहत राशि का ऐलान