उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील से मिला तीसरा शव, 5 दिन पहले कार समेत 3 लोग झील में समा गए थे - टिहरी न्यूज

17 सितंबर की शाम को चिन्यालीसौड़-स्यांसू मोटर मार्ग पर स्यांसू पुल के पास एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर टिहरी झील में समा गई थी. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. इनमें से दो के शव हादसे के अगले दिन मिल गए थे, जबकि एक शव बुधवार को पांच दिन बाद मिला.

Tehri lake
Tehri lake

By

Published : Sep 22, 2021, 3:16 PM IST

उत्तरकाशी: बीती 17 सितंबर को स्यांसू पुल के समीप टिहरी झील में समाई कार का तीसरा शव पांच दिन के रेस्क्यू के बाद मिल गया. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना में टिहरी झील में डूबे दो लोगों के शव दुर्घटना के दूसरे दिन राजस्व विभाग, एसडीआरएफ और गोताखोर टीम ने बरामद कर दिए थे.

घटना के दिन टिहरी गढ़वाल निवासी यह तीनों लोग चिन्यालीसौड़ किसी काम से आए थे और देर शाम को वापस लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में स्यांसू पुल के पास उनकी तेज रफ्तार कार टिहरी झील में गिर गई. दो शवों को पुलिस ने घटना के अगले दिन निकाल लिया था, लेकिन तीसरा शव नहीं मिल पा रहा था, जिसे एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने बुधवार को निकाला.

पढ़ें- टिहरी हादसा पीड़ितों के परिजनों से मिले MLA प्रीतम पंवार, 1-1 लाख की राहत राशि का ऐलान

राजस्व विभाग चिन्यालीसौड़ से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पांच दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टिहरी झील में कार के साथ डूबे सोनवीर उर्फ सोनू निवासी धारवाल गांव टिहरी गढ़वाल का शव बरामद कर लिया है. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें-टिहरी झील में समाई कार, दो शव बरामद, एक की तलाश जारी

घटना में अन्य दो कार सवार मंगसीर सिंह निवासी लवारका टिहरी गढ़वाल और शीशपाल सिंह निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल के शव 18 सितंबर को बरामद कर लिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details