प्रतापनगर:प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में 139 आशा वर्करों को थर्मल स्कैनिंग गन सौंपी गई. इसके साथ ही वर्करों को इससे जुड़े प्रशिक्षण भी दिए गये. इस दौरान सभी को घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने को भी निर्देशित किया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: 5,717 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अबतक 3,479 स्वस्थ
प्रतापनगर के केंद्र बिंदु अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना को लेकर स्वास्थ्व विभाग ने पहल की है, जिसके तहत 139 कोरोना वॉरियर्स आशा वर्करों को थर्मल स्कैनिंग गन सौंपी गई. वर्कर्स को इसे लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया. विभाग ने वर्कर्स को घर-घर जाकर सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.
वहीं, थर्मल स्कैनिंग की रिपोर्ट विभाग को सौंपने के साथ ही गर्भवती महिलाओं का रूटीन चेकअप भी होगा. डिलीवरी के 7 दिन पहले महिलाओं का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.