टिहरी: लंबे समय से नई टिहरी का अंतरराज्यीय बस अड्डा बदहाल बना हुआ है. जगह-जगह डामर और सीसी सड़क उखड़ गई है. वहीं बस अड्डे में बना रैन बसेरा और अन्य सरकारी दुकानें अतिक्रमण और बदहाली का शिकार बनी हुई हैं. नालियां बंद होने से बरसात का पानी दुकानों और होटलों में बह रहा है. नई टिहरी के बौराड़ी बस अड्डे से प्रत्येक दिन ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, लंबगांव, घनसाली, श्रीनगर, पौड़ी, कीर्तिनगर, जाखणीधार आदि क्षेत्रों के लिए बसें आती-जाती हैं.
लेकिन बस अड्डे पर बिखरा कंक्रीट और धूल उड़ने से दुकानदारों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. बस अड्डे पर नगर पालिका ने अब तक करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है. स्थानीय लोग पालिका से बस अड्डे की मरम्मत कराने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. निराश्रितों के लिए पालिका का रैन बसेरा और अन्य दुकानें भी खस्ताहाल बनी हुई हैं.