उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर: THDC ने जरूरतमंदों को बांटे 227 राशन किट - Pratapnagar news

प्रतापनगर सेवा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति के सहयोग से कई गांव में 227 राशन किट बांटे.

Pratapnagar
राशन किट

By

Published : May 3, 2020, 6:43 PM IST

Updated : May 3, 2020, 7:48 PM IST

प्रतापनगर: कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान टीएचडीसी ने प्रतापनगर के कई गांवों में राशन के 227 पैकेट बांटे.

प्रतापनगर सेवा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति के सहयोग से प्रतापनगर के ग्राम पंचायत बसेली, झिवाली, रोलाकोट, चांठी, नकोट, मोटना, चोंदार जंनगी, भेंगा पिपलोगी, बोसाड़ी बिजपुर और भेलुन्ता आदि गांव में 227 राशन किट बांटे गए. साथ ही नगर पंचायत लंबगांव में भी राशन किट बांटा गया.

THDC ने जरूरतमंदों को बांटे 227 राशन किट

वहीं, टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति के सचिव सेन सिंह पंवार ने बताया कि क्षेत्र के कई लोगों ने टीएचडीसी को पत्र लिखकर अपनी समस्या सुनाई. जिसके बाद टीएचडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 227 राशन के पैकेट वितरित करवाने को मंजूरी दी. वहीं, प्रतापनगर में कई ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के माध्यम से लिस्ट तैयार कर्रवाई गई. तब जाकर राशन पहुंचाया गया.

पढ़ें:सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम

नगर पंचायत अध्यक्ष भरोसी देवी ने कहा कि नगर पंचायत के आसपास के ग्राम पंचायतों से भी 50 जरूरतमंदों की टीएचडीसी के माध्यम से राशन बांटे गए. जिसमें संस्था के सचिव सेन सिंह पंवार ने जरुरतमदों को 47 पैकेट मुहैया करवाए. समाजसेवी रोशन रांगड़ के साथ-साथ तमाम ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने सेवा टीडीसी का आभार जताया.

Last Updated : May 3, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details