उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टीः दो महीने बाद थत्यूड़ पुल से पैदल आवाजाही शुरू, लोगों को राहत - धनौल्टी में थत्यूड़ पुल

थत्यूड़-नैनबाग को जोड़ने वाले थत्यूड़ बाजार के मोटर पुल पर दो महीने बाद पैदल आवाजाही शुरू हो गई है. इससे आम लोगों को राहत मिली है.

tehri news
tehri news

By

Published : Jan 12, 2021, 9:48 PM IST

धनौल्टीः जौनपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले अगलाड़ नदी पर बने थत्यूड़-नैनबाग को जोड़ने वाले थत्यूड़ बाजार के मोटर पुल पर पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. इस पुल पर पैदल आवाजाही शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है.

मुख्य बाजार में स्थित ये मोटर पुल विगत 18 सितंबर को भारी डंपर के चलने से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद इस पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी. इसके बाद पुल मरम्मत कार्य के लिए पिछले साल 5 नवंबर से इस मोटर पुल पर वाहनों एवं पैदल आवाजाही बंद कर दी गई थी. ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे थे. इससे न सिर्फ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, व्यापारियों को सामान लाने में दिक्कतें आ रही थी.

पढ़ेंः बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 44 करोड़ में बनेगी रेलवे लाइन, बोर्ड को भेजी गई DPR

लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अवर अभियंता अमित कश्यप ने बताया कि अब पुल पर पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई है. साथ ही लोगों से और व्यापरियों से अपील की गई है कि पुल की सुरक्षा को देखते हुए पुल आवागमन करने हेतु बनाये गये नियमों का पालन करें. पुल पर पैदल आवाजाही शुरू होने से थत्यूड़ क्षेत्र की पालीगाड़, दशजुला व छैजुला पट्टी के दर्जनों गांव के लोगों को राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details