उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतापनगर: ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा, ये मार्ग हुए बाधित - तापमान हुआ शून्य

टिहरी के प्रतापनगर में दो दिनों से पड़ रही जरबदस्त ठंड से तापमान शून्य तक पहुंच चुका है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

heavy snowfall
भारी बर्फबारी से तापमान में गिरावट

By

Published : Dec 15, 2019, 7:27 AM IST

प्रतापनगर: नगर में दो दिन की लगातार बारिश और भारी बर्फबारी के चलते तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है. वहीं लंबगांव नगर पंचायत द्वारा ठंड से बचाव के लिए नगर में अलाव की व्यवस्था की गई है. ठंड के चलते पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं. सड़कों पर शाम होते ही वीरानी छा जा रही है. ठंड के प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड के आसार हैं.

यह भी पढ़ें:खटीमा: पुलिस ने अवैध कारोबार पर कजा शिकंजा, 10 हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट

साथ ही सभी ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहीं कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे लमगांव-प्रताप नगर, लमगांव- चमियाला लमगांव उत्तरकाशी आदि मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details