उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूरसंचार विभाग के संविदा कर्मचारियों ने 8 अधिकारियों को किया कैद, जानिए क्यों टूटा सब्र का बांध

दूरसंचार विभाग में कार्यरत 124 संविदा कर्मचारियों ने 10 महीने के वेतन भुगतान को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही 8 अधिकारियों को भी बंद कर दिया.

दूरसंचार विभाग

By

Published : Nov 4, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 5:42 PM IST

टिहरीःदूरसंचार विभाग में कार्यरत 124 संविदा कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर बीते 11 दिनों से धरना दे रहे हैं. लेकिन आज उनका सब्र का बांध टूट गया. गुस्साए कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर 8 अधिकारियों को कैद कर दिया.

दूरसंचार विभाग के संविदा कर्मचारियों ने 8 अधिकारियों को बनाया बंधक.

जानकारी के मुताबिक, दूरसंचार विभाग में कार्यरत 124 संविदा कर्मचारी अपने 10 महीने के वेतन भुगतान को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे, लेकिन इन 11 दिनों में उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने सोमवार को नई टिहरी के महाप्रबंधक के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही 8 अधिकारियों के साथ अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी बंद कर दिया.

ये भी पढ़ेंःदून के एक अस्पताल में फिर बदला गया बच्चा, CCTV फुटेज से खुली पोल

इस दौरान अधिकारियों ने आंदोलनरत कर्मचारियों से गेट से ताला खुलवाने को लेकर काफी अनुरोध किया, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें बीते 10 महीने का वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक ताला नहीं खोला जाएगा.

Last Updated : Nov 4, 2019, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details