टिहरीःदूरसंचार विभाग में कार्यरत 124 संविदा कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर बीते 11 दिनों से धरना दे रहे हैं. लेकिन आज उनका सब्र का बांध टूट गया. गुस्साए कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर 8 अधिकारियों को कैद कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, दूरसंचार विभाग में कार्यरत 124 संविदा कर्मचारी अपने 10 महीने के वेतन भुगतान को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे, लेकिन इन 11 दिनों में उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने सोमवार को नई टिहरी के महाप्रबंधक के मुख्य गेट पर तालाबंदी की. साथ ही 8 अधिकारियों के साथ अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी बंद कर दिया.