धनौल्टी:कोरोना को हराने के लिए देश प्रदेश की सरकारें जुटी हैं. सरकार की छोटी इकाइयां भी लोगों को जागरुक कर रही हैं. इसी क्रम में आज धनौल्टी के तहसीलदार जालम सिंह राणा कुछ असंगठित मजदूरों से मिले. उनका हाल चाल जान और कोरोना के संक्रमण से बचने के उपाय बताये.
इस मौके पर डॉ. प्रीति असवाल व एएनएम भी मौजूद थे. मजदूरों को बताया गया कि कोविड-19 एक संक्रमित बीमारी है, इससे बचने का उपाय केवल बचाव व सावधानी है. साथ ही बताया गया कि सभी लोग अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके लिए सभी को बार-बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोना जरुरी है.