उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश में तालाब बना साढ़े 6 करोड़ का बौराड़ी स्टेडियम, जांच की मांग - Baurari Stadium News

साढ़े 6 करोड़ की लागत से बना बौराड़ी स्टेडियम फिर सवालों में है. बारिश के मौसम में स्टेडियम में जलभराव हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

Baurari Stadium News
Baurari Stadium News

By

Published : Jul 22, 2021, 5:22 PM IST

टिहरी:युवा कल्याण विभाग की लापरवाही क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गई है. नई टिहरी जिला मुख्यालय में एक मात्र स्टेडियम में बारिश का पानी भर गया है. विभाग के अधिकारी स्टेडियम से पानी निकालने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं. इसका खामियाजा क्षेत्र के युवाओं को उठाना पड़ रहा है.

साल 2016 में बनकर तैयार हुए बौराड़ी स्टेडियम के निर्माण में साढ़े 6 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हुई. तब से हर साल बारिश के सीजन में यह स्टेडियम तालाब बन जाता है. युवाओं का कहना है कि स्टेडियम में पानी भरने से उनकी प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है. युवा कल्याण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने युवा कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि स्टेडियम के बनने में इतना पैसा खर्च हुआ लेकिन बारिश में यहां पानी भरा हुआ है. उन्होंने शासन-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

बैराड़ी स्टेडियम में भरा पानी.

स्थानीय लोगों ने कहा कि युवा कल्याण विभाग ने जिस कार्यदाई संस्था से डीपीआर बनवाई उस डीपीआर में स्टेडियम से पानी की निकासी का कोई भी प्रपोजल क्यों नहीं बनाया गया. ये अपने आप में बड़ा सवाल है.

पढ़ें- हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत की होगी CBI जांच, HC का नैनीताल SSP को तत्काल हटाने का आदेश

बता दें, युवा कल्याण विभाग ने बौराड़ी स्टेडियम के विस्तार के लिए राज्य स्तरीय युवा कौशल विकास केंद्र को 2015 मई में कार्यदाई संस्था से काम शुरू करवाया. 6 करोड़ 47 लाख की धनराशि से स्टेडियम का निर्माण किया गया. लेकिन संस्था ने पानी की निकासी का कोई समाधान क्यों नहीं किया. वहीं, इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बात करने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details