टिहरी:युवा कल्याण विभाग की लापरवाही क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गई है. नई टिहरी जिला मुख्यालय में एक मात्र स्टेडियम में बारिश का पानी भर गया है. विभाग के अधिकारी स्टेडियम से पानी निकालने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं. इसका खामियाजा क्षेत्र के युवाओं को उठाना पड़ रहा है.
साल 2016 में बनकर तैयार हुए बौराड़ी स्टेडियम के निर्माण में साढ़े 6 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हुई. तब से हर साल बारिश के सीजन में यह स्टेडियम तालाब बन जाता है. युवाओं का कहना है कि स्टेडियम में पानी भरने से उनकी प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है. युवा कल्याण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने युवा कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि स्टेडियम के बनने में इतना पैसा खर्च हुआ लेकिन बारिश में यहां पानी भरा हुआ है. उन्होंने शासन-प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.