उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: ग्रामीणों की गुहार, अब तो सड़क बनवा दो सरकार - टिहरी न्यूज

टिहरी के नगेड़ दाब्या गांव के 150 परिवारों ने जिला प्रशासन से सड़क बनाने की गुहार लगाई है. नगेड़ दाब्या गांव के लोगों को सड़क के अभाव में तीन किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है.

Tehri villagers
ग्रामीणों ने सरकार से सड़क बनाने की मांग की

By

Published : Mar 2, 2020, 9:33 PM IST

टिहरी: टिहरी जिले के नगेड़ दाब्या गांव के 150 परिवारों ने जिला प्रशासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है. नगेड़ दाब्या गांव में करीब 150 परिवार रहते हैं, जो सड़क के अभाव में तीन किलोमीटर पैदल सफर करते हैं.

स्थानीय लोग बीते तीन साल से अधिकारियों से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. चंबा विकासखंड के नगेड़ दाब्या गांव में 150 मुस्लिम परिवार रहते हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं होता है तो उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण ना होने की वजह से उन्हें तीन किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना होता है.

ग्रामीणों ने सरकार से सड़क बनाने की मांग की

ये भी पढ़ें:भराड़ीसैंण में पूरी हुई बजट सत्र की तैयारियां, छावनी में तब्दील हुआ गैरसैंण

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क ना होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से कई बार हालात बिगड़ जाते हैं, ऐसे में जिला प्रशासन जल्द से जल्द गांव में सड़क का निर्माण कराए.

ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि के ईई का कहना है कि वन अधिनिमय के कारण नगेड़ दब्या में सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. वन विभाग से अनुमति मिलने में तीन माह का और समय लगेगा, जिसके बाद ही सड़क का निर्माण हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details