उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिले के साथ अस्पताल में भी सेवाएं दे रहा ये IAS अधिकारी, पेश की नजीर

टिहरी जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार अपनी जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. सााथ ही वे जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी गंभीर नजर आ रहे हैं. टिहरी जिलाधिरी डॉक्टर सौरभ गहरवार एक रेडियोलॉजिस्ट भी हैं. जिसके कारण उन्होंने खुद ही जिला अस्पताल में सेवाएं देना शुरू कर दिया है.

Tehri Tehri District Magistrate Dr Saurabh Gaharwar is doing ultrasound in District Hospital Baurari
जिले के साथ अस्पताल में भी सेवाएं दे रहा ये IAS अधिकारी

By

Published : Jul 24, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 6:54 PM IST

टिहरी: पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छुपी नहीं है. जिसके कारण कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती हैं. जिसका मुख्य कारण पहाड़ों में डॉक्टर की कमी और समय पर जांच ना होना है. ऐसे में अगर नौकरशाही एक कदम आगे बढ़ाते हुए पहल करें तो फिर सिस्टम को कुछ हद तक बदला जा सकता है. ऐसा ही कदम टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार ने उठाया है. सौरभ जिले की कमान संभालने के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं.

बता दें कि टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार ने टिहरी जिला अधिकारी के पद की जिम्मेदारी संभालते ही टिहरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसके लिए वे अब हर रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर इलाज करेंगे. आज भी उन्होंने 22 मरीजो का अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन किया. जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एक रेडियोलॉजिस्ट भी हैं. वह मानव धर्म को देखते हुए टिहरी जिले की प्रशानिक जिम्मेदारियों के बीच अब जिला अस्पताल में मरीजों का भी ध्यान रखते हैं.

जिले के साथ अस्पताल में भी सेवाएं दे रहा ये IAS अधिकारी

पढे़ं-MLA उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी हरकी पैड़ी

डीएम सौरभ गहरवार ने कहा अगर रविवार को कोई प्रशानिक काम नहीं पड़ा तो मेरा प्रयास रहेगा कि मैं प्रत्येक रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करूं. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है.

पढे़ं-नीला आसमां और सतरंगी घेरे में सूरज... देहरादून के आकाश की तस्वीरें हो रहीं वायरल, आप भी देखिए

वहीं, जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा जिला अधिकारी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. वह जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए भी मानव धर्म निभा रहे हैं. वे रेडियोलॉजिस्ट होने के साथ-साथ वह मरीजों के बारे में भी सोचते हैं. इससे कहीं ना कहीं कहीं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी होगी. साथ ही अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी.

Last Updated : Jul 24, 2022, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details