उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा में मदद करने वाले टैक्सी चालक सरकार से हैं नाराज, जानिए क्या है मामला - नई टिहरी टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन

चंबा में नई टिहरी टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने गाड़ियों का भुगतान न होने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरा न होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

टैक्सी चालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:24 PM IST

ऋषिकेश: प्रदेश में जून 2013 में आई भीषण आपदा में प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की मदद के लिए टैक्सी मालिकों और टैक्सी चालकों ने काफी सहयोग दिया था, लेकिन आज इन लोगों को खुद मदद की जरूरत है. दरअसल, आपदा 2013 से लेकर 2019 तक सरकार द्वारा उनका मेहनताना न दिए जाने की वजह से टैक्सी मालिक और चालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसके चलते टिहरी टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

टैक्सी चालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.

टिहरी जिले के चंबा में नई टिहरी टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने भुगतान न होने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि 2013 की आपदा में उन्होंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया था. बावजूद अभी तक लगभग कई गाड़ियों का 4 लाख का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि

टैक्सी यूनियन के सचिव अनिल बेलवाल ने बताया कि 2013 के बाद आज 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसकी वजह से अब उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सरकार की बेरुखी के कारण टैक्सी यूनियन के कर्मचारी आज सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details