उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के नए SSP नवनीत सिंह भुल्लर ने संभाला पदभार, एवरेस्ट विजेता की ETV भारत से खास बातचीत - Navneet Singh Bhullar takes charge

नवनियुक्त टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने आज कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपना विजन बताया. दिलचस्प बात ये है कि नवनीत भुल्लर एवरेस्ट विजेता भी हैं.

SSP Navneet Singh Bhullar
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर

By

Published : Dec 18, 2021, 7:43 PM IST

टिहरी: जनपद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने पदभार संभाला. इस मौके पर एसएसपी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान एसएसपी ने नए साल में आने वाले पर्यटकों को संदेश दिया. उन्होंने कहा नए साल में सभी पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने आज कार्यभार संभाला. बता दें कि 2005 बैच के पुलिस अधिकारी भुल्लर इससे पूर्व एसपी रुद्रप्रयाग, एसपी सिटी देहरादून और हरिद्वार, एसपी देहात देहरादून-हरिद्वार, एसडीआरएफ के सेनानायक के पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.

SSP नवनीत सिंह भुल्लर ने संभाला पदभार

एसएसपी भुल्लर ने विधानसभा चुनाव को निर्विवाद संपादित करना, पुलिस कर्मियों को आपदा आने पर प्रशिक्षित और अपराध पर नियंत्रण करना अपनी प्राथमिकताओं में बताया है. एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा वह उत्तराखंड में पले-बढ़े हैं. यहां पर अधिकांश जिले पहाड़ी क्षेत्रों में आते हैं. इसलिए ज्यादा समस्या दैवी आपदा की है. प्रत्येक पुलिस कर्मी को आपदा प्रबंधन और रेसक्यू अभियान चलाने की जानकारी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:खटीमा को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की सौगात, थारू जनजाति के लोगों के साथ नाचे CM धामी

एसएसपी ने कहा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत 2022 विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन टीम भावना से कार्य करेगा. वहीं, अपराध पर नियंत्रण करना, नशे और अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

उन्होंने कहा निवर्तमान एसएसपी तृप्ति भट्ट की ओर से शुरू की गई हेलो टिहरी को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे. टिहरी झील में एडवेंचर गतिविधियां शुरू हो गई हैं, वहां भी आपदा प्रबंधन की दृष्टि से प्रशिक्षण दिया जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था, स्मार्ट पुलिसिंग के लिए कार्य किया जाएगा.

बता दें कि 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान शवों का डीएनए, अंतिम संस्कार उन्हीं की देखरेख में हुआ था. वहीं, इस साल चमोली के रैणी में आई दैवीय आपदा में भी उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाया था. मालूम हो कि भुल्लर माउंट एवरेस्ट विजेता भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details