टिहरी: जनपद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने पदभार संभाला. इस मौके पर एसएसपी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान एसएसपी ने नए साल में आने वाले पर्यटकों को संदेश दिया. उन्होंने कहा नए साल में सभी पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने आज कार्यभार संभाला. बता दें कि 2005 बैच के पुलिस अधिकारी भुल्लर इससे पूर्व एसपी रुद्रप्रयाग, एसपी सिटी देहरादून और हरिद्वार, एसपी देहात देहरादून-हरिद्वार, एसडीआरएफ के सेनानायक के पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.
एसएसपी भुल्लर ने विधानसभा चुनाव को निर्विवाद संपादित करना, पुलिस कर्मियों को आपदा आने पर प्रशिक्षित और अपराध पर नियंत्रण करना अपनी प्राथमिकताओं में बताया है. एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा वह उत्तराखंड में पले-बढ़े हैं. यहां पर अधिकांश जिले पहाड़ी क्षेत्रों में आते हैं. इसलिए ज्यादा समस्या दैवी आपदा की है. प्रत्येक पुलिस कर्मी को आपदा प्रबंधन और रेसक्यू अभियान चलाने की जानकारी होनी चाहिए.