टिहरी: कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का एक युवक सऊदी अरब में फंसा हुआ (Shubham Bisht stranded in Saudi Arabia) है. पीड़ित युवक के परिजनों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजकर मामले में मदद की गुहार लगाई है.
सऊदी अरब में फंसा टिहरी का शुभम, परिजनों ने विदेश मंत्री से मांगी मदद - External Affairs Minister Jaishankar
टिहरी जिले का रहने वाला युवक सऊदी अरब में फंस गया (Shubham Bisht stranded in Saudi Arabia) है. युवक के परिजनों ने विदेश मंत्रालय (External Affairs Minister Jaishankar) से मदद की गुहार लगाई है. युवक सऊदी अरब में एक होटल में नौकरी करने गया था.
![सऊदी अरब में फंसा टिहरी का शुभम, परिजनों ने विदेश मंत्री से मांगी मदद Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16497875-thumbnail-3x2-kjhh.jpg)
विदेश मंत्रालय को भेजे पत्र में पीड़ित युवक के भाई मुकेश बिष्ट ने बताया है कि उसका छोटा भाई शुभम बिष्ट सऊदी अरब के एक होटल में नौकरी के लिए गया था. शुभम ने परिजनों को फोन पर बताया कि होटल मालिक ने पिछले कई महीने से सैलरी नहीं दी और भारत वापस आने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं दे रहा है.
पढ़ें-अंकिता मर्डर केस: बंदूक पकड़े नजर आए आरोपी पुलकित के पिता-भाई, हरदा बोले- 'सत्ता के VIP'
शुभम की वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही वैध थी. वह इसकी सूचना चार माह से सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को दे रहा है, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. जिस पर अब घर वालों ने विदेश मंत्रालय से शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु निवेदन किया है. मुकेश ने बताया कि उसके भाई को वहां जान का खतरा बना हुआ है. घर पर उनकी माताजी की तबीयत भी बहुत खराब है.