प्रतापनगर:टिहरी जिले में बीते दिनों स्कूल बस के खाई में गिरने के दौरान जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस घटना ने शासन-प्रशासन को हिला कर रख दिया था. गौरतलब है कि क्षेत्र के कांगसाली गांव में एंजेल नेशनल एकेडमी की स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 10 बच्चे अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए थे. एंजेल नेशनल एकेडमी में किसी भी तरह के निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण 24 अगस्त को तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद कर दिया गया.
इसके साथ साथ स्कूल वैन की क्षमता 10 सीटर थी और उसमें 20 बच्चों सहित 22 लोग सवार थे. जिसके कारण इसमें एक ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति के अलावा 20 बच्चों में 10 बच्चों की दुर्घटना में अकाल मृत्यु हो गई.