उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी स्कूल वैन हादसाः पीड़ितों को सामाजिक संस्था ने बांटे 9 लाख रुपये - प्रतापनगर न्यूज

कंगसाली गांव में पिछले माह हुए स्कूल वैन हादसे में मृत व घायल बच्चों की मदद के लिए समाज सेवा समिति ने आगे आते हुए 9 लाख से अधिक की आर्थिक मदद दी.

हादसा

By

Published : Sep 12, 2019, 10:19 AM IST

प्रतापनगरः टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कंगसाली गांव में पिछले माह एंजल नेशनल एकेडमी स्कूल की वैन दुर्घटना में 10 बच्चों की अकाल मृत्यु व दस बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना ने राज्य में हाहाकर मचा दिया था. समाज सेवा समिति ने इस दुर्घटना में अकाल मृत्यु को हुए प्राप्त हुए मासूम बच्चों व घायल हुए बच्चों के परिवार को आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है. इस पुनीत कार्य के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से समिति ने 1 माह के अंदर 9,18, 568 रुपए एकत्रित किए.

समाज सेवा समिति ने दी आर्थिक मदद.

जिसे समाज सेवा समिति ने जमा धनराशि में से 70% राशि मृतक बच्चों के परिजनों को व 30% राशि घायल बच्चों के परिजनों को दी. समिति ने 64, 2990 रुपए मृत बच्चों के परिजनों को और 2,75,700 रुपए घायल बच्चों के परिजनों में बांटे.

सेवा समिति के सदस्य रणजीत चौहान, विकास भंडारी, अजय चौहान, अरविंद चौहान आदि लोगों ने कड़ी मेहनत कर इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए यह पुनीत कार्य किया जिसको क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा और समिति का धन्यवाद भी अदा किया.

यह भी पढ़ेंः अस्पताल ने थमाया लाखों का बिल, परिजनों ने पुलिस और सीएमओ से लगाई मदद की गुहार

समाज सेवा समिति के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य से यह मैसेज देने का प्रयास किया कि हम लोग ऐसी परिस्थितियों में केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहें बल्कि हम लोग आपस में एकता प्रेम भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे के सुख-दुख में काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details