टिहरी: विजयादशमी के मौके पर टिहरी राजपरिवार ने शस्त्र पूजा की. टिहरी राजघराने के वंशज भवानी प्रताप सिंह जो वर्तमान में टिहरी दरबार के मुख्य संरक्षक है ने कहा कि गढ़वाल रियासत में पंवार वंश के राजा द्वारा शस्त्र पूजन का विधान आरंभ किया गया था. महाराज कनकपाल ने दशहरे के दिन शस्त्र पूजन का विधान चांदपुर गढ़ी से आरंभ किया था. जिसके पश्चात ये परंपरा देवलगढ़ से होते हुए श्रीनगर एवं टिहरी तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने लगा. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जागीदारों, थोकदारों द्वारा दरबार में कुल देवी राजराजेश्वरी की पूजा के साथ भेंट चढ़ाने की प्रक्रिया संपन्न होती है.
दशहरा के मौके पर राजगुरु आचार्य कृष्णा नंद नौटियाल द्वारा शस्त्र पूजन कराया गया. इस अवसर पर कुल देवी राजराजेश्वरी की पूजा ब्रह्म कमल और बदरी विशाल के प्रसाद तुलसी माला के साथ किया गया. मान्यता है कि राज परिवार की ओर से दशहरे पर आयोजित होने वाले अनुष्ठानों में दक्ष, किन्नर, गंध और देवी-देवता मौजूद रहते थे.
ये भी पढ़ें:दशहरा पर अखाड़ों में होता है शस्त्रों का पूजन, जानिए क्या है वजह ?