टिहरी:कोरोना को मात देने और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. कुछ इलाकों में पुलिस अपने स्तर पर कोरोना महामारी से बचने के बारे में जागरूक कर रही है तो वहीं कुछ इलाकों में तकनीक के साथ सख्ती का भी प्रयोग कर रही है. ताकि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें. टिहरी पुलिस भी ड्रोन कैमरों से पूरे शहर की निगरानी कर रही है और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही है.
टिहरी जिले में अभीतक वैसे तो कोरोना का कोई भी पॉजिटिव के सामने नहीं आया है. फिर भी टिहरी पुलिस लॉकडाउन के नियमों का यहां सख्ती से पालन करा रही है. हालांकि कुछ इलाकों में यहां जमाती जरूर मिले थे. यही कारण है कि एहतियात के तौर पर टिहरी पुलिस ड्रोन कैमरों से पूरे शहर पर नजर रख रही है.
पढ़ें-कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा पहुंचे डीजी लॉ एंड ऑर्डर, कहा- कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं