टिहरी:पुलिस ने 9 लाख 35 हजार रुपए के खोए 51 मोबाइल फोन उनके मालिकों (Tehri police returned the lost mobile) तक पहुंचाया है. मोबाइल फोन पाने के बाद मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. टिहरी जिले के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों के लिखित प्रार्थना पत्रों के संबंध में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सीआईयू सेल (CRIME Intelligence Unit) के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मोबाइल फोनों की बरामदगी की गई है.
टिहरी पुलिस ने 51 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल दिए, 9 लाख से ज्यादा है कीमत
टिहरी पुलिस ने खोए हुए 51 मोबाइल फोन उनके मालिकों तक पहुंचाया है. इन मोबाइलों की कीमत करीब 9 लाख 35 हजार रुपए है. मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.
टिहरी जनपद में जनवरी 2022 से अब तक खोए मोबाइलों को सर्विलांस एवं अन्य माध्यमों से 51 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया, जिनकी कीमत लगभग 9,34,479 रुपए है. बरामद 51 मोबाइल फोनों को मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात कार्यालय भद्रकाली टिहरी गढ़वाल में संबंधित मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए गए.
ये भी पढ़ेंः चोरों ने वाइन शॉप में हाथ किया साफ, दो लाख की नकदी और शराब लेकर हुए फरार
मोबाइल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी गढ़वाल पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन खोने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ साथ महत्वपूर्ण फोटों व दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ था.