उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख की 160 पेटी अवैध शराब पकड़ी - टिहरी 160 पेटी अवैध शराब बरामद

टिहरी पुलिस ने शराब ले जा रहे पिकअप वाहन का पीछा किया और लाटा रोड इंटर कॉलेज के पास वाहन को रुकवाया. वाहन से तीन व्यक्ति कूदकर भाग गये. तिरपाल से ढकी पिकअप को चेक किया तो उसमें 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी.

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 16, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:20 PM IST

टिहरी:अवैध नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत टिहरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपए की 160 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को वाहन संख्या UA-10-4857 पिकअप वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं, मौके से तीन आरोपी वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे.

पुलिस टीम ने सूचना पर शराब ले जा रहे पिकअप वाहन का पीछा किया और लाटा रोड इंटर कॉलेज के पास वाहन को रुकवाया. वहीं, वाहन से तीन व्यक्ति कूदकर भाग गये. तिरपाल से ढकी पिकअप को चेक किया तो उसमें 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी. पिकअप के केबिन को चेक किया गया तो उसमें राकेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी उप्पू कोतवाली नई टिहरी का ड्राइविंग लाइसेंस और सैमसंग का मोबाइल बरामद हुआ.

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें:काशीपुर पुलिस ने साढ़े तीन घंटे में कर दिया चंद्रपाल हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने फरार अभियुक्तों की तलाश आसपास के क्षेत्रों में की. उसके बाद बरामद शराब और वाहन को कब्जे में लेते हुए थाना घनसाली ले गई. मामले में अभियुक्त राकेश और अन्य के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया. अभियुक्तों की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की दबिश लगातार जारी है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details