टिहरी: जिले की पुलिस ने भद्रकाली के पास स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (ITI clerk arrested) किया है. तस्कर के पास से करीब 11.69 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की है. आरोपी आईटीआई कॉलेज चंबा में (Accused clerk in ITI College Chamba) क्लर्क है. इसके अलावा आरोपी स्मैक तस्करी के आरोप में पहले जेल भी जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
शर्म लिहाज सब बेच खाया... ITI क्लर्क बच्चों को बेचता था स्मैक, गिरफ्तार - Tehri police arrested ITI clerk
टिहरी पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में आईटीआई के क्लर्क को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स को स्मैक तस्करी किया करता था.
नरेंद्रनगर पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर हर्बल गार्डन के पास भद्रकाली चौकी से देर रात शुभम ममगाईं (Shubham Mamgai) थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल को करीब 11.69 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1लाख 50 हजार रुपए है. आरोपी के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली की युवती से हरिद्वार में गैंगरेप, मीटिंग के लिए आई थी, बॉस और उसके साथी ने कई बार किया दुष्कर्म
आरोपी शुभम ममगाईं उम्र 28 वर्ष निवासी रानीचोरी थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल ने पूछताछ में बताया कि वह आईटीआई कॉलेज चंबा में क्लर्क है. हालांकि, 2 साल से निलंबित चल रहा है. बताया जा रहा है कि पहले जेल जाने के बाद ही कॉलेज प्रबंधन ने शुभम को निलंबित कर दिया था. आरोपी ने बताया कि वह स्मैक हरिद्वार के भगवानपुर लाता है और टिहरी में बच्चों के साथ-साथ आईटीआई के छात्रों को बेचा करता है. अभियुक्त पूर्व में भी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से भी एनडीपीएस में दिसंबर 2019 को जेल जा चुका है.