टिहरी:जिले में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. टिहरी पुलिस पिछले एक हफ्ते में कुल 27 मुकदमे पंजीकृत कर चुकी है. जिसमें 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे 14.40 किलो चरस बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 50 हजार आंकी गई है. वहीं, 23.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 37 हजार रूपए आंकी गई है.
टिहरी पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 60 हजार की चरस बरामद
टिहरी पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 23.75 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 37 हजार रुपए आंकी गई है.
टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि सोमवार को थाना नरेंद्रनगर एवं एसओजी टीम द्वारा जांच के दौरान घनसाली की ओर आती हुई एक बस को रोका. जिसमें एक संदिग्ध की तलाशी में 500 ग्राम चरस अनुमानित लागत (60 हजार रूपए) बरामद की गई है. जिसके विरुद्ध नरेंद्रनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी बालकनाथ चरस का आदी है और हरिद्वार के आसपास बाबाओं एवं अन्य को चरस बेचता है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में बैंक का एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास, हेलमेट पहनकर घुसा था चोर
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि पौड़ी निवासी आरोपी बालकनाथ पूर्व में भी पौड़ी और टिहरी में गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ है. साथ ही जेल की हवा भी खा चुका है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जिले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 9 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. जिनमें 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 226 बोतल अंग्रेजी शराब, 60 बोतल देसी बरामद की गई. इस साल जिले में 99 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं.