टिहरी: आजादी के बाद देश-प्रदेश का विकास तो हुआ है. लेकिन ग्रामीण अंचल के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. टिहरी जिले का सीमांत गांव पिंसवाड आजादी के 7 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. आपदा की दृष्टि से संवेदनशील और 1000 की आबादी वाली पिंसवाड गांव में मोबाइल टावर की सुविधा नहीं होने के चलते ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पिंसवाड के ग्रामीणों जब भी किसी से बात करनी होती है तो उन्हें 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. तब जाकर उनके मोबाइल में नेटवर्क आते हैं. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया है और आंदोलन भी किया है. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. नेटवर्क न होने के कारण लोगों को फोन करने के लिए करीब 10 किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ती है.