टिहरी:क्षेत्र में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे है. जिसको लेकर टिहरी गढ़वाल के एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद में बेहतर पुलिसिंग है, ताकि आम लोगों को पुलिस से मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि जनपद में बढ़ते नशा कारोबारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही महिलाओं से संबंधित अपराधों पर भी त्वरित कार्रवाई होगी. कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
एसएसपी भट्ट ने कहा कि बढ़ते नशा कारोबार को लेकर वे चिंतित हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान जारी किया गया है. जिसके परिणाम स्वरूप उनके तीन दिन के कार्यकाल में 8 ग्राम स्मैक सहित चार अन्य मामले नशे कारोबारियों के खिलाफ पंजीकृत किये गए हैं. नाबालिग से संबंधित अपराधों को लेकर पुलिस थानों को सख्त हिदायत दी गई है, कि मामलों में त्वरित कार्रवाई करें, लापरवाही बरतने पर पुसिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.