उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलायन रोकने की सीख दे रहे हैं विधायक शक्ति लाल शाह

घनसाली के विधायक शक्ति लाल और उनकी पत्नी कमलेश्वरी को शहर का वातावरण पसंद नहीं है. कमलेश्वरी शाह खेतीबाड़ी और पशुपालन के काम में खुद को व्यस्त रखती हैं. इसकेअलावा गांव में ही एक आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका भी हैं.

पलायन रोकने की सीख दे रहे हैं विधायक शक्ति लाल शाह

By

Published : Jul 7, 2019, 7:19 PM IST

टिहरी: प्रदेश में पलायन एक बड़ी समस्या बन गया है. पलायन पर ईटीवी भारत की मुहिम भी लगातार जारी है. इसी क्रम में आज हम आपको घनसाली के बीजेपी विधायक शक्ति लाल शाह से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जो आज भी अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं.

पलायन रोकने की सीख दे रहे हैं विधायक शक्ति लाल शाह

घनसाली विधायक शाह अन्य नेताओं की तरह राजनैतिक कुनबे और पद का फायदा उठाकर राजधानी में अपने परिवार को शिफ्ट कर आराम की जिंदगी जी सकते थे. लेकिन उन्होंने गांव में ही रहना मुनासिब समक्षा. घनसाली से बीजेपी विधायक शक्ति लाल शाह का कहना है कि हमें अपने गांव की मिट्टी से जुडे़ रहना चाहिए, ताकि हमारे गांव बचे रहे. गांव में रहकर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को भी आगे बढ़ा सकते हैं.

पढ़ेंः हल्द्वानी की इस शिक्षिका ने किया ऐसा कारनामा, जानकर आप भी करेंगे सलाम

घनसाली के विधायक शक्ति लाल और उनकी पत्नी कमलेश्वरी को शहर का वातावरण पसंद नहीं है. कमलेश्वरी शाह खेतीबाड़ी और पशुपालन के काम में खुद को व्यस्त रखती हैं. इसके अलावा गांव में ही एक आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका भी हैं. उन्हें अपने गांव का माहौल काफी पसन्द है. कमलेश्वरी आगे कहती हैं कि उनके पति शक्ति लाल विधायकी कामों से समय निकालकर उनके कामों में भी हाथ बंटाते हैं. विधायक शक्ति लाल का कहना है कि अगर पलायन पर रोक लगानी है तो हमे अपने स्तर से कार्य करना होगा.

पढ़ेंः हल्द्वानी में बनेगी पहली ऑर्गेनिक मंडी, किसानों को मिलेगा लाभ

वे आगे कहते हैं कि प्रदेश में तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं. युवाओं को पलायन के बजाए अपने घर में ही रोजगार की संभावनाएं तलाशनी होंगी. इसके अलावा पहाड़ से जुड़े अन्य विधायकों को भी अपने गांव में युवाओं की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए, ताकि पलायन पर रोक लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details