उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी का आदमखोर गुलदार ढेर, 12 साल के अरनव को बनाया था निवाला

टिहरी के 12 वर्षीय अरनव को शिकार बनाने वाले आदमखोर गुलदार को मार गिराया गया है. इस गुलदार ने दो हफ्ते पहले अरनव को अपना निवाला बनाया था. इसके बाद गांव वाले गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे थे. वन विभाग ने वन मंत्री के आदेश पर इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था. आज शिकारियों ने इसे मार गिराया.

Guldar killed by shooters
टिहरी गुलदार

By

Published : Dec 8, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 11:02 AM IST

टिहरी: घनसाली में किशोर को निवाला बनाने वाला नरभक्षी गुलदार ढेर कर दिया गया है. 26 नवंबर को देर शाम 12 वर्षीय अरनव को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था. ये घटना बालगंगा रेंज के मयकोट गांव में हुई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था. जनता के आक्रोश के बाद गुलदार को नरभक्षी घोषित किया गया था.

2 सप्ताह बाद शूटरों को आदमखोर गुलदार को ढेर करने में सफलता मिली है. आज शूटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद टिहरी के इस आदमखोर गुलदार को मार गिराया. क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी वन विभाग से इस गुलदार को आदमखोर घोषित को कहा था. बालगंगा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने आदमखोर गुलदार के मारे जाने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:टिहरी में किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

26 नवंबर को मासूम को गुलदार ने बनाया था शिकार:टिहरी के बालगंगा रेंज के मयकोट गांव (Tehri Maykot Village) में गुलदार ने एक किशोर को 26 नवंबर को निवाला बनाया था. बताया जा रहा कि किशोर गांव के पास से ही खेलकर घर लौट रहा था. तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. किशोर का नाम अरनव चंद पुत्र रणबीर चंद रमोला था, जिसको देर शाम गुलदार ने बनाया निवाला बनाया था.
पढ़ें-पौड़ी तहसील परिसर में दिखाई दिया गुलदार, मची अफरा तफरी

वहीं गुलदार के हमले में किशोर की मौत से लोगों में खासा आक्रोश था. उन्होंने वन विभाग (Tehri Forest Department) से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की थी. वहीं रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की मदद से रात 2:30 बजे अरनव का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था.

Last Updated : Dec 8, 2022, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details