उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उप्पू गांव पहुंचा टिहरी झील का पानी, ग्रामीणों ने दी जल समाधि की चेतावनी - Uppu village Tehri

टिहरी झील का पानी उप्पू गांव तक पहुंच गया है. गांव वालों की जान खतरे में है. ग्रामीणों ने विस्थापित नहीं किए जाने पर जल समाधि लेने की चेतावनी दी है.

uppu village
उप्पू गांव

By

Published : Sep 17, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 2:35 PM IST

टिहरी:42 वर्ग किलोमीटर तक फैली टिहरी बांध की झील का जलस्तर 827 आरएल मीटर से ऊपर पहुंच गया है. झील का पानी उप्पू गांव के मकानों तक जा पहुंचा है. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. उप्पू गांव के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्दी से जल्दी अगर विस्थापन नहीं किया गया तो वो झील में जल समाधि ले लेंगे.

आपको बता दें कि टिहरी बांध की झील के किनारे बसे उप्पू गांव के 110 से अधिक परिवारों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं. किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. अब झील का पानी गांव तक पहुंच गया है. मिट्टी धसकने लगी है. गांव वालों की जान खतरे में है. गांव के मंदिर के चारों ओर झील का पानी आ चुका है.

उप्पू गांव पहुंचा टिहरी झील का पानी.

पढ़ें:बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

ग्रामीणों ने टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली गई. अब खतरा गांव तक पहुंच गया है. कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. अगर अब भी शासन-प्रशासन जल्दी नहीं जागते हैं तो गांव वालों ने जल समाधि लेने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details