टिहरीः साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत करते हुए महोत्सव का शुभारंभ किया. इस महोत्सव में सात राज्यों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं.
टिहरी झील महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, सात राज्यों की टीमें ले रही हिस्सा
टिहरी झील महोत्सव 2019 का रंगारंग आगाज हो गया. महोत्सव में सात राज्यों की टीमें ले रही है. कार्यक्रम में पहाड़ी गांव की सैर, लाइव पेटिंग, मास्टर सैफ कंप्टीशन, गंगा आरती, एयरो, वॉटर, लैंड स्पोर्ट्स का आयोजन होगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कोटी कॉलोनी में टिहरी महोत्सव 2019 का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत कई लोग मौजूद रहे.
तीन दिवसीय इस झील महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रमों में पहाड़ी गांव की सैर, लाइव पेटिंग, मास्टर सैफ कंप्टीशन, गंगा आरती, एयरो, वॉटर, लैंड स्पोर्ट्स का आयोजन शामिल हैं. कार्यक्रम में उत्तराखंड समेत सात राज्यों की सांस्कृतिक टीमों की झांकियां और मार्च पास्ट निकलेंगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और योगा और ध्यान की झलकियां भी नजर आयेंगी.