टिहरी: पर्यटक स्थल टिहरी झील में लॉकडाउन के चलते बोट ऑपरेटर का व्यवसाय ठप्प हो गया है. जिस कारण बोट ऑपरेटर और बोट मालिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा हैै. जिसको लेकर बोट मालिक और बोट ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
बोट मालिकों का कहना है कि टिहरी झील में बोटों का संचालन पिछले पांच वर्षों से करते आ रहे हैं. बोट ऑपरेटर और मालिकों ने अपने खर्चे से बोटों को खरीदकर टिहरी झील में पर्यटक के लिए लगाया. साथ ही कई ऑपरेटर गोवा से ट्रेनिंग लेकर भी आए हैं. जो टिहरी झील में पर्यटकों को बोटिंग करवाते है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद हो गया है. जिसकी वजह से सभी के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. वहीं अब रोजगार की तलाश में पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं.