उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10वीं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में गौरव सकलानी ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

Gaurav Sakalani
हाईस्कूल में टिहरी के गौरव ने किया टॉप

By

Published : Jul 29, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 5:28 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत और हाईस्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. नई टिहरी विद्या मंदिर के छात्र गौरव सकलानी की उपलब्धि पर माता-पिता बेहद खुश नजर आए. गौरव के पिता कीर्ति दत्त सकलानी स्वजल में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स और माता-पिता को दिया. गौरव का कहना है कि नियमित पढ़ाई और सोशल मीडिया से दूरी के चलते उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. गौरव इंटरमीडिएट के बाद आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. गौरव के माता-पिता का कहना है कि रोजाना चार-पांच घंटे की पढ़ाई के चलते ही गौरव सकलानी ने टिहरी का नाम रोशन किया है.

हाईस्कूल में टिहरी के गौरव ने किया टॉप.

ये भी पढ़ें:बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण

वहीं, नई टिहरी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहा कि विद्यालय में प्रतिमाह टेस्ट के आकलन के मुताबिक ही छात्रों को पढ़ाया जाता है. प्रीबोर्ड के बाद छात्रों को रिविजन करना उनकी तैयारी पुख्ता कराई जाती है. ऐसे में उनके स्कूल से पहली बार कोई छात्र प्रदेश में सर्वोच्च रैंक पर आया है और यह विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है. बोर्ड परीक्षा में हर साल हमारे विद्यालय के छात्र छात्राएं मेरिट में स्थान लाते हैं. लेकिन गौरव सकलानी ने पूरी लगन और मेहनत के साथ यह मुकाम हासिल किया है.

वहीं, गौरव सकलानी के प्रदेश में टॉप करने के बाद पूरे टिहरी में खुशी की लहर है. दसवीं में पहला स्थान हासिल करने वाले गौरव सकलानी और उनके परिजनों का स्कूल में सम्मानित किया गया. गौरव की सफलता पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details