उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह का निधन, राज परिवार में शोक की लहर - Tehri Manvendra Shah

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है.बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.

Tehri Rajmata Suraj Kunwar Shah
टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह

By

Published : Oct 3, 2021, 7:10 AM IST

टिहरी: राजमाता सूरज कुंवर शाह का 98 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांसें ली. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. उनके निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, रविवार यानी आज उनका पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

टिहरी गढ़वाल के राजा व 8 बार लोकसभा सांसद रहे मानवेंद्र शाह की पत्नी रानी राजमाता सूरज कुंवर शाह का नई दिल्ली गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है. रानी राजमाता सूरज कुंवर शाह 98 साल की थी. उनका जन्म राजस्थान के बांसवाड़ा रियासत में 22 सितंबर 1923 में हुआ था. उनका विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था. वर्तमान समय में उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं.

पढ़ें-क्या उत्तराखंड में वाकई हो रहा डेमोग्राफिक बदलाव? पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट

उनका अंतिम संस्कार 4 अक्टूबर सोमवार को ऋषिकेश मुनिकी रेती घाट पर किया जाएगा. गौरतलब है कि राजा मानवेंद्र शाह का देहांत 5 जनवरी 2007 को हुआ था. उनकी तीन पुत्री और एक लड़का है. वहीं राजमाता सूरज कुंवर शाह के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details