टिहरी: बीते रोज भेंटी गांव में बॉल लगने पर 11 वर्षीय बच्चे को गोली मारने वाले रामलाल को आज राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, आज एम्स के चिकित्सकों ने 4 घंटे तक चली सर्जरी के बाद बच्चे के चेहरे से 14 छर्रे निकाले. फिलहाल, बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है. उसे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है
जिले के बालगंगा तहसील के भेटी गांव में एक सिरफिरे व्यक्ति ने बीते रोज 11 वर्षीय बच्चे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद परिजनों की सूचना पर राजस्व विभाग और अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-Valentine's Day: देहरादून की एसपी सिटी की प्रेम कहानी है प्रेरणादायक
जानकारी के अनुसार बीते रोज 11 वर्षीय महेश गांव में अपने दोस्तों के साथ बॉल खेल रहा था. तभी बॉल गांव के ही रामलाल और विजेंद्र कंडारी को लग गई, जिससे रामलाल ने गुस्से में घर से बंदूक लाकर बालक के ऊपर फायर कर दी, जिससे महेश का पूरा मुंह छर्रे से लहूलुहान हो गया.
पढ़ें-पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'
गांव के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. घटना को देखते हुए गांव के ही लोगों ने आरोपी रामलाल को पकड़ कर राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया.