उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: टिहरी झील महोत्सव हुआ रद्द, एजेंसियों ने समेटे पंडाल - Tehri Festival canceled

कोरोना वाइरस के कारण टिहरी झील महोत्सव रद्द हो गया है. वहीं, टिहरी महोत्सव की तैयारियां में लगे एजेंसियों ने भी अपने पंडाल और टेंट समेटने शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजहों से सरकार ने किसी भी कार्यक्रम ना करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है और एहतियातन प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिये गए हैं.

tehri
टिहरी झील महोत्सव रद्द

By

Published : Mar 14, 2020, 8:15 PM IST

टिहरी: कोरोना वायरस को लेकर देश विदेश में सभी लोग चिंतित हैं. वहीं, भारत सरकार ने सभी राज्यों में एडवाइजरी जारी कर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्देश जारी किया है. इसी क्रम में टिहरी झील महोत्सव को लेकर कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, इस महोत्सव की तैयारियों में लगे एजेंसियों ने अपने पंडाल और टेंट समेटने शुरू कर दिए हैं.

टिहरी झील महोत्सव रद्द.

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से 3 दिनों तक चलने वाले टिहरी महोत्सव को रद्द कर दिया है. क्योंकि टिहरी की जनता इस समय टिहरी महोत्सव का पुरजोर विरोध कर रही थी. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है और ऐसे में टिहरी महोत्सव कराना उचित नहीं है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया था. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी महोत्सव को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं, सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने टिहरी की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़े:बड़ी खबरः उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित

टिहरी महोत्सव की तैयारियों में जुटी एजेंसियों ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली थी. निर्माणदायी संस्था ने पंडाल, टेंट, दुकानें इत्यादि पूरी बना दी थी. ऐसे में अब कार्यक्रम रद्द होने से अब इन्होंने पंडाल टेंट दुकानें समेटने शुरू कर दी है. मेले में आए व्यापारियों का कहना है कि हम बड़ी उम्मीद से टिहरी महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए आए हुए थे, लेकिन उत्तराखंड सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के कारण रद्द किया गया है. हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि पहले जीवन है, उसके बाद मेले होते रहेंगे. वहीं, उप जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के आदेश पर ही टिहरी महोत्सव को रद्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details