टिहरी:लंबे समय से टिहरी झील पर बन रहे डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने दक्षिण कोरियाई इंजीनियर को 15 दिनों के लिए यहां बुलाया है. फाइनल लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू होने की संभावना है. वहीं, पुल के ऊपर जेसीबी हाइड्रा कार चलाकर टेस्टिंग की, जो की सफल रही.
बता दें कि इस पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए लोनिवि ने कोरियाई इंजीनियर जैकी किम को 15 दिनों के लिए बुलाया है. 21 सितंबर से पुल की लोड टेस्टिंग शुरू होगी. रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो सकेगा.
प्रोजेक्ट इंजीनियर एसएस मखलोगा ने बताया कि डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है. पुल से एक बार में 18 टन भार क्षमता के वाहन गुजर सकते हैं. पुल पर ज्यादा वाहन एक साथ न जाएं, इसके लिए पुल पर बूम बैरियर भी लगाए जाएंगे.