उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोबरा चांठी पुल पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, फाइनल लोड टेस्टिंग का इंतजार - डोबरा चांठी पुल अपडेट समाचार

टिहरी झील पर बना डोबरा चांठी पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए लोनिवि ने कोरियाई इंजीनियर जैकी किम को 15 दिनों के लिए बुलाया है. 21 सितंबर से पुल की लोड टेस्टिंग शुरू होगी. रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो सकेगा.

टिहरी
अक्टूबर में खुल जाएगा डोबरा चांठी पुल

By

Published : Sep 19, 2020, 3:06 PM IST

टिहरी:लंबे समय से टिहरी झील पर बन रहे डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने दक्षिण कोरियाई इंजीनियर को 15 दिनों के लिए यहां बुलाया है. फाइनल लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू होने की संभावना है. वहीं, पुल के ऊपर जेसीबी हाइड्रा कार चलाकर टेस्टिंग की, जो की सफल रही.

अक्टूबर में खुल जाएगा डोबरा चांठी पुल.

बता दें कि इस पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए लोनिवि ने कोरियाई इंजीनियर जैकी किम को 15 दिनों के लिए बुलाया है. 21 सितंबर से पुल की लोड टेस्टिंग शुरू होगी. रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो सकेगा.

प्रोजेक्ट इंजीनियर एसएस मखलोगा ने बताया कि डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है. इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है. पुल से एक बार में 18 टन भार क्षमता के वाहन गुजर सकते हैं. पुल पर ज्यादा वाहन एक साथ न जाएं, इसके लिए पुल पर बूम बैरियर भी लगाए जाएंगे.

21 सितंबर से फाइनल लोड टेस्टिंग शूरू.

ये भी पढ़ें:जौनपुर थत्यूड़ बाजार का मुख्य पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद

उन्होंने कहा कि हम लोगों द्वारा आजकल पुल के ऊपर खुद ही टेस्टिंग की जा रही है. जिसमें हमने जेसीबी हाइड्रा और छोटी गाड़ी को चला कर उसके लोड की टेस्टिंग की है, जो सही पाई गई है. अब कोरिया के जेकी किम आकर फाइनल टेस्टिंग करेंगे.

आपको बता दें कि डोबरा-चांठी झूला पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2006 में शुरू हुआ था, लेकिन 2010 में डिजाइन फेल होने के कारण निर्माण बंद करना पड़ा. तब तक पुल निर्माण पर 1.35 करोड़ की रकम खर्च हो चुकी थी. इसके बाद वर्ष 2016 में लोनिवि निर्माण खंड ने 1.35 करोड़ की लागत से दोबारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया. वहीं, पुल के डिजाइन के लिए अंतरराष्ट्रीय निविदा जारी की गई. पुल का नया डिजाइन दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीन ने तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details