प्रतापनगर: टिहरी और उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस पुल को इसी महीने के आखिर तक या फिर अक्टूबर में खोल दिया जाएगा. इसके बाद आम लोगों की पुल पर आवाजाही हो सकेगी.
ये भी पढ़ें:IMPACT: टिहरी जिलाधिकारी ने किया डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण
वहीं, ईटीवी के सवाल कि आखिर यह पुल कब तक आम लोगों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा. इस पर डीएम ने कहा कि सितंबर लास्ट या अक्टूबर में यह पुल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान इंजीनियरों ने कहा कि पुल को बेहतर तरीके से बनाया गया है. सितंबर या अक्टूबर माह में आम जनमानस की आवाजाही के लिए पुल को खोल दिया जाएगा.
डोबरा-चांठी पुल की खासियत
डोबरा-चांठी पुल 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज है तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है. पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है. इसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है. इसके बनने से प्रतापनगर की 3 लाख से अधिक की आबादी को आने-जाने में राहत मिलेगी.