टिहरी:नरेंद्रनगर विधानसभा का ओणी जी20 बैठक के लिए चयनित किया गया है. तैयारियों के निरीक्षण का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जी-20 सम्मेलन की समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को टाइमलाइन पर पूरा किया जाए. सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए एक निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रारूप में सभी कार्याें जैसे की रोड कटिंग, ड्रेनेज, बेसवॉल, क्रैश बैरियर आदि अन्य दैनिक कार्यों का स्पष्ट उल्लेख हो. उन्होंने अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अब तक किए गए कार्यों की जांच की. डीएम ने सड़क किनारे कटिंग कार्य एवं ड्रैनेज कार्यों में मशीन एवं मैनपावर बढ़ाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
इन कार्यों का किया निरीक्षण: जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों जैसे गांव में स्थलीय निरीक्षण, आने-जाने वाले सड़कों, रास्तों, पीटीसी से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटरमार्ग, रानीपोखरी-गुजराड़ा मोटर मार्ग से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटर मार्ग बैंड तक पर किए जा रहे समस्त कार्यों का निरीक्षण एवं अन्य सुविधाओं की तैयारियों के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.