उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

G20 Summit: टिहरी डीएम ने नरेंद्रनगर विधानसभा में तैयारियों का लिया जायजा - जी 20 सम्मेलन

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव ओणी को जी-20 सम्मेलन के लिये चयनित किया गया है. जिसके लिये डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने इसकी तैयारियों के लिये किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

G-20 summit
G-20 summitडीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 15, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 1:45 PM IST

टिहरी डीएम ने नरेंद्रनगर विधानसभा में तैयारियों का लिया जायजा

टिहरी:नरेंद्रनगर विधानसभा का ओणी जी20 बैठक के लिए चयनित किया गया है. तैयारियों के निरीक्षण का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जी-20 सम्मेलन की समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को टाइमलाइन पर पूरा किया जाए. सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए एक निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रारूप में सभी कार्याें जैसे की रोड कटिंग, ड्रेनेज, बेसवॉल, क्रैश बैरियर आदि अन्य दैनिक कार्यों का स्पष्ट उल्लेख हो. उन्होंने अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अब तक किए गए कार्यों की जांच की. डीएम ने सड़क किनारे कटिंग कार्य एवं ड्रैनेज कार्यों में मशीन एवं मैनपावर बढ़ाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

इन कार्यों का किया निरीक्षण: जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों जैसे गांव में स्थलीय निरीक्षण, आने-जाने वाले सड़कों, रास्तों, पीटीसी से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटरमार्ग, रानीपोखरी-गुजराड़ा मोटर मार्ग से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटर मार्ग बैंड तक पर किए जा रहे समस्त कार्यों का निरीक्षण एवं अन्य सुविधाओं की तैयारियों के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:G-20 Summit 2023 की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड, विदेशी नहीं भूल पाएंगे देवभूमि की मेहमाननवाजी

अधिकारियों को दिये गए दिशा-निर्देश: रानीपोखरी-गुजराड़ा मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्रेनेज का कार्य दोनों तरफ से शुरू करवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सड़क किनारे लगे सभी अनावश्यक चेतावनी बोर्ड हटाने, बोर्ड के नए डिजाइन प्लान करने तथा बोर्ड के डिजाइन एवं कलर में एकरूपता रखने के निर्देश दिए. उसके बाद डीएम द्वारा जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Last Updated : Mar 16, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details