टिहरी:जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पेयजल संकट एवं वनाग्नि की घटनाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने की लिए टोल फ्री नंबर जारी किया हैं. ताकि शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जा सकें.
टिहरी जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जनपद में पेयजल की समस्या एवं वनाग्नि से सम्बंधित शिकायत जिला मुख्यालय स्थित आपदा केंद्र में स्थापित संपर्क नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 3 माह के लिए कंट्रोल रूम में पेयजल एवं वनाग्नि संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए अलग-अलग रजिस्टर आज ही तैयार किए जाएं.