उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डीएम ने स्कूली छात्रों के साथ बिताया समय, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Tehri DM interacts with students

टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव ने गवर्मेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल मदन नेगी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ समय बिताया और उनसे स्कूल में होने वाली एक्टिविटी की जानकारी ली.

Tehri DM interacts with students
टिहरी डीएम ने स्कूली छात्रों के साथ बिताया समय

By

Published : Mar 3, 2022, 9:23 PM IST

टिहरी: डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदन नेगी, गवर्मेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, उप तहसील मदन नेगी और केंद्रीय विद्यालय संचालन की वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर डायट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदन नेगी में डॉक्टर, स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी कक्ष, दंत शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में आने वाले गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं एवं स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में मरीजों का हाल-चाल भी जाना.
ये भी पढ़ें:यूक्रेन से छात्रों के लौटने का सिलसिला जारी, बच्चों को देख परिजनों के छलके आंसू

इस दौरान डीएम को डॉ. ख्याति ने बताया कि हॉस्पिटल में एंबुलेंस खराब है, अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है और लैब टेक्नीशियन भी नहीं है. 108 एम्बुलेंस सेवा नंदगांव से संचालित होती है. कोविड के दौरान प्रतिदिन 150 स्वास्थ्य किट स्कूलों एवं गांवों में बच्चों को वितरित की गई. गर्भवती महिलाओं को कैलशियम, आयरन की दवाईयां नियमित दी जा रही है. बच्चों को जिंक, फोलिक एसिड, विटामिन डी आदि दवाईयां दी जाती हैं.

जिलाधिकारी ने गवर्मेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल मदन नेगी के निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में बच्चों से उनके शिक्षा से संबंधित सवाल पूछे और भविष्य में उनके सपनों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कक्षा 2 से लेकर 5 तक के कक्षों, कम्प्यूटर कक्ष, सीआरसी कक्ष, मिड डे मील कक्ष का निरीक्षण कर बच्चों को दिये जाने वाले राशन की जानकारी ली.

वहीं, जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय संचालन की वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर डायट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यालय हेतु जलवाल मल्ला गांव में चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details