उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डीएम की बैठक, पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के निर्देश - DM Eva Ashish meeting

टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जिले में पर्यटन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

DM Eva Ashish meeting
डीएम ईवा आशीष की मीटिंग

By

Published : Oct 4, 2020, 3:57 PM IST

टिहरी: कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग प्रभावित हुई है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि टिहरी गढ़वाल पर्यटन गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. इसके साथ ही पर्यटन स्थानीय लोगों के रोजगार का भी एक महत्वपूर्ण साधन है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनपद के प्रवेश द्वार भद्रकाली एवं सुवाखोली पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. जनपद में बनाए गए हॉटस्पॉट मुनिकी रेती, कौड़ियाला, कोटी कॉलोनी, धनौल्टी, कैंपटी एवं देवप्रयाग में जो पर्यटक सिंप्टोमेटिक पाए जाते हैं. केवल उन्हीं की टेस्टिंग कराई जाए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में माटी कला के लिए खोला जाएगा प्रशिक्षण केंद्र, मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा

चेक पोस्टों पर चेकिंग के दौरान पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशानियां एवं जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए. जनपद में स्थित होटलों में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित रूप से सैंपलिंग कराई जाए और शत-प्रतिशत कवरेज पर ध्यान दिया जाए.

इसके अलावा जनपद में पर्यटक हॉट स्पॉट एवं अन्य दर्शनीय स्थानों पर कोविड की रोकथाम हेतु इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन गतिविधियां संचालित किए जाने के साथ-साथ मास्क वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details