टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नई टिहरी स्थित जिला आपदा कंट्रोल रूम में बने जिला कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ईवा ने कोविड कन्ट्रोल रूम के फोन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों से संबंधित पंजिका का निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी भी ली. डीएम ने कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को फोन नंबर पर मिलने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
कोविड कंट्रोल रूम से लें जानकारी
इसके अलावा डीएम ने कोविड कंट्रोल रूम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हर 48 घंटे में ली जाए. बता दें कि कोविड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01376-234793 (टोल फ्री नंबर-1077), 233433 पर लोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंध जानकारी, दवाइयों की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, कोविड टेस्टिंग की जानकारी दी जा रही है.
कोविड कंट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार जानकारी ले रहे हैं. साथ ही जनता से अपील भी कर रहे हैं कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कराएं.
Selfregistration.cowin.gov.in पर कराएं रजिस्ट्रेशन