उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डीएम ने नैनबाग तहसील का किया निरीक्षण, प्रभारी चिकित्सक को फटकारा

डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने नैनबाग तहसील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. नैनबाग में निर्माणाधीन तहसील भवन की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने निर्माण दाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्यों में गति लाने निर्देश दिए हैं.

टिहरी डीएम
टिहरी डीएम

By

Published : Jun 7, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:22 PM IST

टिहरी: डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने नैनबाग तहसील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील में रिकॉर्ड रूम को अपडेट रखें, इसके साथ ही तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को आवेदक को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही जिन शिकायतों का जिला स्तर पर समाधान होना है, उन्हें जिला मुख्यालय भेजें. नैनबाग में निर्माणाधीन तहसील भवन की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने निर्माण दाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्यों में गति लाने निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग का निरीक्षण किया. पीएचसी नैनबाग में साफ-सफाई न होने एवं अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई.

पढ़ें: सख्त सरकारी फरमान से डरे उत्तराखंड के लोग, राशन कार्ड सरेंडर कराने वालों का लगा तांता

डीएम ने कहा कि नैनबाग तीन जिलों की सीमाओं का संपर्क बिंदु होने के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है. इसलिए पीएचसी नैनबाग में स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं का मजबूत होना और भी आवश्यक हो जाता है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पीएचसी नैनबाग के उच्चीकरण को लेकर शीघ्र एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. वहीं, चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी के लिए आवाज ना होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवास निर्माण से संबंधित प्रक्रिया को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने सुनीं शिकायतें: टिहरी डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज भवन पावकी देवी टिहरी गढ़वाल में तहसील दिवस आयोजित किया गया. तहसील दिवस में लगभग 123 शिकायतें पंजीकृत की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details