उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर टिहरी डीएम ने किया निरीक्षण, ऑल वेदर रोड का लिया जायजा - Chardham Yatra

टिहरी के डीएम ईवा श्रीवास्तव ने ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग चंबा से कंडीसौड़ रामोला गांव तक ऑल वेदर रोड का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान बीआरओ एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि सड़क का कटिंग कार्य के साथ-साथ मलबा को भी साफ करवाते रहें.

Tehri DM inspected all weather road
टिहरी डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : May 10, 2022, 10:53 PM IST

टिहरी: चारधाम यात्रा को देखते हुए डीएम ईवा श्रीवास्तव ने ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग चंबा से कंडीसौड़ रामोलगांव तक ऑल वेदर रोड का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान डीएम ने राजस्व विभाग, बीआरओ और वन विभाग को एनएच 54 से 121 किमी तक बनाये गए डंपिंग जोन का संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को निर्देश दिए. उन्होंने बीआरओ एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि सड़क का कटिंग कार्य के साथ-साथ मलबा को भी साफ करवाते रहें.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को ओवर हैंगिंग स्टोन्स की टेक्निकल जांच कर हटाये जाने वाले बोल्डरों को तत्काल हटाने के निर्देश दिया. उन्होंने सड़क कटिंग स्थलों पर अधिक से अधिक चेतावनी बोर्ड लगवाने, अतिरिक्त कार्मिक लगाने, सुरक्षा दीवार बढ़ाने और लेबर को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए. स्यांसू में स्कूल जाने वाले रास्ते की ठीक करने, किमी 116 व 117 में आ रहे मलबे को हटाने के भी निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने रमोला गांव के पास किमी 121 पर लैंडस्लाइड स्थल पर खतरे की जद में आये 2 पेड़ों को 24 घंटे के अंदर हटाना को कहा. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रुके हुए कटिंग कार्यों को लेकर जानकारी हासिल की और तत्काल जांच करने के साथ ही कटिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. कमांद में सड़क खराब को लेकर उन्होंने संबंधित निर्माणदायीं एजेंसी को सड़क का डामरीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details