टिहरी:मौसम विज्ञान केंद्र ने 26, 27 और 28 अगस्त के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for Tehri) जारी किया है. मौसम विभाग ने मौसम के लिहाज से टिहरी गढ़वाल के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert of rain in Tehri district) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तीव्र बौछार होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
टिहरी जिले में बारिश के येलो अलर्ट के बाद एक्शन में डीएम, अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश - टिहरी जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार
टिहरी जिले में बारिश का येलो अलर्ट है. जिसे देखते हुए डीएम सौरभ गहरवार एक्शन में हैं. जिलाधिकारी ने बारिश या किसी भी आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं. साथ ही अधिकारी या कर्मचारियों को मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के लिए भी डीएम ने कहा है.
टिहरी जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार (Tehri District Magistrate Dr Saurabh Gaharwar) ने जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये हैं. नदी-नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें. किसानों को अतिरिक्त पानी की निकासी व्यवस्था रखने का सलाह दी गई है.
पढ़ें-बेरोजगारों के हक पर मंत्रियों का डाका, कांग्रेस का आरोप अपने अपने PRO को दी विधानसभा में नौकरी
आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं. एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे तथा ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क स्थिति बनाये रखेंगे. संवेदनशील ग्रामों क्षेत्रों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाये रखी जाये. समस्त तहसीलें, थाना, चौकियां, अग्निशमन केन्द्र भी आपदा सम्बन्धित उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे. आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारीगणों को व्यक्तिगत रूप से बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्रवाई करेंगे.
पढे़ं-स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जब लोग तोड़ रहे थे दम, तब हाकम की मां को मिला था स्पेशल चॉपर
जिला पंचायतराज अधिकारी टिहरी गढ़वाल (District Panchayat Raj Officer Tehri Garhwal) को पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा में यह चेतावनी प्रसारित करवाने के निर्देशित दिये गये हैं. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, आपदा नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल, फोन नं.-01376-234793, 233433 मोबा.नं.-8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे. मानसून अवधि में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे. इस अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवट के अवरोधों को दूर किये जायें.