उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डीएम ने आपदा से हुए नुकसान के आकलन के दिए निर्देश, धन की कमी नहीं आएगी आड़े - आपदा से हुए नुकसान

टिहरी जनपद में बारिश ने भारी कहर बरपाया है. वहीं जनपद में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आकलन व पुर्ननिर्माण कार्य किये जाने के सम्बन्ध में डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 12:07 PM IST

टिहरी: जनपद में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आकलन व पुर्ननिर्माण कार्य किये जाने के संबंध में डीएम डॉ. सौरभ गहरवार (Tehri DM Saurabh Gaharwar) ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी (Devprayag Vinod Kandari) ने भी डीएम को समस्याओं से अवगत कराया साथ ही निस्तारण के लिए निर्देशित किया.

बैठक में पेयजल, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण निर्माण, कृषि, जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों के क्षति का आंकलन जिलाधिकारी द्वारा विभागवार किया गया. डीएम ने सभी अधिकारियों को तत्काल स्वीकृति स्टीमेंटों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जिस भी विभाग की जो भी क्षति हुई है उसका आकलन कर स्टीमेंट स्वीकृति के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिस कार्य की अति आवश्यकता है उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें. उन्होंने कहा कि जिस निर्माण कार्य से अधिक से अधिक लोगों को लाभाविन्त किया जा सकें. उन्होंने पेयजल से जुडे विभागों को तत्काल पेयजल कार्यों का पुर्ननिर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये.
पढ़ें-देहरादून में अनियमितता मिलने के बाद पांच स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई, लगाया जुर्माना

वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत व सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने आपदा से हुई क्षति का पुर्ननिर्माण कार्य में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जो भी क्षति आपदा से हुई है उसका पुर्ननिर्माण करना प्राथमिकता में शामिल है, जिसके लिए धन की कमी नहीं होनी दी जाएगी. यदि धनराशि की अधिक आवश्यकता पड़ती है तो मनरेगा व अन्य मदों से धनराशि की पूर्ति की जाएगी. वहीं विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने कहा कि आपदा से पेयजल लाइन और नहरों को काफी क्षति पहुंची है, जिनका पुनर्निर्माण जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details