टिहरीःजनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया. इस मौके पर लगभग 22 शिकायतें दर्ज की गई. इसमें सिंचाई पाइप लाइन निर्माण, सड़क कटान एवं निर्माण से क्षतिग्रस्त खेत का मुआवजा देने, बरसात में सड़क के पानी से मकान को खतरा, मुख्य पैदल मार्गों पर सीसी निर्माण कार्य करवाने, राशन कार्ड दिलवाने, पेयजल लाइन बाधित किए जाने के कारण पेयजल संकट आदि शामिल हैं. डीएम ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के साथ नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जनता दरबार कार्यक्रम में दिनेश चंद रमोला ग्राम रमोल ने कहा कि उसका मकान राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे होने के कारण बरसात में सड़क का पानी आने से उसके मकान को क्षति पहुंच रही है. इससे जानमाल का खतरा बना हुआ है. डीएण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कंडीसौड़ को 2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'कभी मेरी व्यथा पर भी विचार कर लिया करें', इशारों में हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को फिर लपेटा