उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ईवा आशीष श्रीवास्तव ने किया सोडियम हाइपोक्लोराइट का आवंटन

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आज ब्लॉकवार सोडियम हाइपोक्लोराइट का आवंटन किया है.

Tehri DM Eva Ashish Srivastava allocated sodium hypochlorite
DM ईवा आशीष श्रीवास्तव ने किया सोडियम हाइपोक्लोराइट का आवंटन

By

Published : May 3, 2021, 5:34 PM IST

टिहरी: डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाॅक, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत और शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय को सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्य के लिए कुल छह हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया है. उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को पांच-पांच लीटर वितरण के निर्देश दिए हैं.

डीएम ईवा ने बताया कि 6 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का ब्लाॅक वार आवंटन किया गया है. चंबा ब्लाॅक के लिए 520 लीटर, थौलधार 465, जौनपुर 730, फकोट 595, जाखणीधार 460, देवप्राग 580, कीर्तिनगर 425, भिलंगना 910 और प्रतापनगर ब्लाॅक के लिए 490 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया है.

उन्होंने प्रत्येक एसडीएम कार्यालय एवं तहसील के लिए भी 20-20 लीटर, प्रत्येक उप तहसील को 10 लीटर, ब्लाॅक कार्यालय के लिए 10-10 लीटर, जिला कार्यालय के लिए भी 30 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का आवंटन किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़

ब्लाॅक स्तर से सोडियम हाइपो क्लोराइट को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने और उसके छिड़काव व्यवस्था सहित माॅनिटरिंग के लिए राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रहरी की समिति गठित की गई है. उन्होंने अधिकारियों को कोविड संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए उपलब्ध छिड़काव मशीनों से ही छिड़काव की कार्रवाई के निर्देश दिए है. 1 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट में 15 लीटर पानी मिलाकर छिड़काव किया जाना जरूरी है.

चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निकाय क्षेत्रों में नगर पालिका और नगर पंचायत के कर्मियों ने सघन सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि नई टिहरी, बौराड़ी, मोलधार, स्टेडियम क्षेत्र, ढुंगीधार में पालिका की टीम ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details