टिहरी: डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाॅक, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत और शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय को सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्य के लिए कुल छह हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया है. उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को पांच-पांच लीटर वितरण के निर्देश दिए हैं.
डीएम ईवा ने बताया कि 6 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का ब्लाॅक वार आवंटन किया गया है. चंबा ब्लाॅक के लिए 520 लीटर, थौलधार 465, जौनपुर 730, फकोट 595, जाखणीधार 460, देवप्राग 580, कीर्तिनगर 425, भिलंगना 910 और प्रतापनगर ब्लाॅक के लिए 490 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया है.
उन्होंने प्रत्येक एसडीएम कार्यालय एवं तहसील के लिए भी 20-20 लीटर, प्रत्येक उप तहसील को 10 लीटर, ब्लाॅक कार्यालय के लिए 10-10 लीटर, जिला कार्यालय के लिए भी 30 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का आवंटन किया है.