उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचा टिहरी का लाल, जिले में खुशी की लहर

Air Vice Marshal Rajesh Bhandari टिहरी जिले के लिए खुशी की खबर है. जिले पड़िया गांव के निवासी एयर कमोडोर राजेश भंडारी को पदोन्नति मिली है. एयर कमोडोर राजेश भंडारी अब भारतीय वायुसेना के तीसरे सर्वोच्च पर पहुंच गये हैं.

Air Commodore Rajesh Bhandari
इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पर पहुंचा टिहरी का लाल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 6:46 PM IST

टिहरी: राजेश भंडारी को भारतीय वायु सेना के तीसरे सर्वोच्च पद एयर वाईस मार्शल पद पर पदोन्नति मिली है. राजेश भंडारी टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया के रहने वाले हैं.राजेश भंडारी की इस उपलब्धि के बाद जिले में खुशी की लहर है.

उत्तराखंड टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़िया निवासी एयर कमोडोर राजेश भंडारी को भारतीय वायु सेना के तीसरे सर्वोच्च पद एयर वाईस मार्शल पद पर पदोन्नति मिली है. राजेश एयर चीफ मार्शल के पीएसओ (प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफिसर) होंगे. वायुसेना के इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले वह टिहरी के दूसरे अधिकारी हैं. शुक्रवार को नई दिल्ली में उनकी तैनाती सेरेमनी आयोजित की गई. उनकी नियुक्ति पर जिलेभर के जनप्रतिनिधियों और प्रतापनगर संघर्ष समिति ने खुशी जताई है.

पढे़ं-वन नेशन वन इलेक्शन का सीएम धामी ने किया समर्थन, पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल

पड़िया निवासी व पूर्व दायित्वधारी प्रवीण भंडारी ने बताया एयर कमोडोर राजेश भंडारी एयर वॉइस मार्शल पद पर तैनात हुए हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई है. उनके पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे, जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी. उन्होंने बताया उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं, जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं. दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं. उनके चचेरे भाई सुरेंद्र भंडारी भी आईटीबीपी दिल्ली में तैनात हैं. उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के ख्याति प्राप्त गोयनका स्कूल दिल्ली में शिक्षिका रही हैं. पुत्री स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहा है.

पढे़ं-One Nation One Election: प्रेमचंद अग्रवाल ने किया फैसले का स्वागत, पीएम मोदी का जताया आभार

पूर्व दायित्वधारी प्रवीण भंडारी के अनुसार एयर कमोडोर भंडारी शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में गांव में जरूर आते हैं. चार माह पूर्व ही वह गांव में आयोजित सामूहिक पूजा कार्यक्रम में पड़िया पहुंचे थे. वह बचपन से ही होनहार और कुशाग्र बुद्धि के थे. अपनी मेहनत और जज्बे से आज वह एयर वाईस मार्शल पद तक पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details