टिहरी: जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला पंचायत सदस्य महेंद्र बिष्ट ने स्वास्थ्य विभागों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभागों में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं. अभी तक टिहरी जिले में कोई रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. डीडीएम रेडियोलॉजिस्ट हैं, उन्हें ही जिले में अस्पतालों की व्यवस्था को संभालना पड़ रहा है. इसलिए टिहरी जिले में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की बहुत आवश्यकता है.
यूपी के एनजीओ को दे दिया था दवाइयों का ठेका: प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर आरोप लगाया कि यहां पर यूपी के एनजीओ को हेपेटाइटिस बी की दवाइयों का ठेका दिया गया है. इसकी शिकायत डीएम से की गई तो डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेकर निस्तारित किया. वहीं जिला पंचायत सदस्य रीता ने कहा कि प्रताप नगर के जलकुर में बन रही पंपिंग योजना धन के अभाव में कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई थी. इसके लिए जिला पंचायत सदस्य ने 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी है, जिसके लिए जिला पंचायत सदस्य और सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं. अब यह पंपिंग योजना बनकर तैयार होगी और 16 से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा.